-
Advertisement
Corona के मामलों में मामूली गिरावट, डॉ हर्षवर्धन ने ली दूसरी खुराक
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों (Cases of Corona) में पिछले 24 घंटों के दौरान मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं,जबकि एक दिन पहले तक ये आंकड़ा 68,020 था। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने दी। इसी बीच, गुजरात के आईआईएम अहमदाबाद में कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 37,028 लोग इस संक्रमण से उभरने में कामयाब हुए हैं, जबकि इस दौरान 271 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक करोड 20 लाख 95 हजार 855 हो गई है।
यह भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला Corona Positive, पूरा परिवार हुआ क्वारंटाइन
Watch Now ! Union Health Minister Dr Harsh Vardhan gets inoculated with 2nd dose of #COVID19Vaccine at Delhi Heart & Lung Institute @PMOIndia @MoHFW_INDIA #LargestVaccineDrive https://t.co/AbSV6oqDLJ
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) March 30, 2021
ताजा अपडेट के मुताबिक पंजाब,कर्नाटक व महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति चिंताजनक (Worrisome) हो गई है। संक्रमण से बचाव के लिए देश में अब तक छह करोड़ 11 लाख 13 हजार 354 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। देश में इस वक्त कोरोना से मत्युदर 1.34 फीसदी है। उधर, केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) ने आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उन्होंने कहा है कि पहली खुराक लेने के बाद हम में से किसी को इसके प्रतिकूल प्रभाव महसूस नहीं हुए। दोनों भारतीय वैक्सीन प्रभावी व सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा है कि कई लोगों के मन में अभी भी वैक्सीन को लेकर कुछ सवाल है, मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर भरोसा ना करें।