-
Advertisement

पेखूबेला सौर ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट में नारेबाजी, तीन माह से नहीं मिला कर्मियों को वेतन
Pekhubela Solar Power Project: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला स्थित पेखूबेला में राज्य के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट (Pekhubela Solar Power Project) के कर्मचारियों ने शनिवार को वेतन नहीं मिलने को लेकर हल्ला बोल डाला। स्थानीय पंचायत उपप्रधान और ग्रामीणों ने भी इन कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन में भाग लिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उनका वेतन पिछले 3 महीने से जारी नहीं किया जा सका है, जिसके चलते उन्हें अपने परिवारों का पालन पोषण करना भी मुश्किल होता जा रहा है।
कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी करवाया जाए
कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें 3 महीने से इस सौर ऊर्जा संयंत्र (Solar Power Project) की देखरेख कर रही कंपनी द्वारा वेतन ही नहीं दिया गया है। कर्मचारियों के इस धरना प्रदर्शन में स्थानीय पंचायत के उप प्रधान और ग्रामीणों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करें और इन कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी करवाया जाए।
220 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ये प्रोजेक्ट
काबिले गौर है कि इस पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास दिसंबर 2023 में किया गया और मात्र 8 महीने में इसे पूरा करते हुए जून 2024 में यहां पर उत्पादन भी शुरू कर दिया गया था। 220 करोड़ की लागत से तैयार किए गए 32 मेगावाट के इस पावर प्रोजेक्ट के वर्किंग में आने के महज 9 महीने के भीतर ही कर्मचारियों के वेतन को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। ऊना जिला में स्थापित हिमाचल प्रदेश का यह सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट हाल ही में हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदेहास्पद मौत के बाद अचानक चर्चाओं में आ गया था।
सुनैना जसवाल