-
Advertisement
क्या आपका मोबाइल गुम हो गया है और स्विच ऑफ है तो इस ट्रिक से करें ट्रैक
नई दिल्ली। आजकल हम सभी स्मार्टफोन (Smartphone) पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं और अधिर समय इसी पर व्यतीत करते हैं। इसके अलावा छोटे-मोटे काम भी इसी से निपटा लेते है। अगर हम से हमारा फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो हमारी दुनिया (World) ही रुक जाएगी। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने खोए हुए स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक (Track) कर पाएंगे, तब भी जब फोन स्विच ऑफ होगा।
फोन खोने पर तुरंत करें ये काम
अगर आपका फोन खो गया है या किसी ने चुरा लिया है तो सबसे पहले अपने फोन नंबर पर कॉल (Call) करके देखें, हो सकता है कि आपको आसपास कहीं मिल जाए। ऐसा भी हो सकता है कि किसी भले इंसान को आपका खोया हुआ फोन मिला हो और फोन मिलाने से आप उस तक पहुंच सकें। कोशिश करें कि आपके फोन पर पासवर्ड (Password)लगा हो, जिससे उसे एक्सेस करना थोड़ा मुश्किल हो और आपको उसे ढूंढने का भी समय मिल जाए।
यह भी पढ़ें: 15 हजार में ले आइए आईफोन 13 की तरह दिखने वाला यह फोन, यहां देखें फीचर्स
आईफोन यूजर्स ऐसे फोन ट्रैक करें
अगर आप एक आईफोन (iPhone) यूजर हैं और आपका फोन खो गया है तो सबसे पहले किसी दूसरे डिवाइस पर अपनी ऐप्पल आईडी (ID) से लॉग इन करके लॉस्ट मोड को ऐक्टिवेट करें या फिर आप ऐप्पल का फाइंड माई आईफोन फीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फाइंड र्माइ नेटवर्क की मदद से आप अपने फोन के स्विच ऑफ (Switch Off) होने के 24 घंटे बाद तक ट्रैक कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई दूसरा ऐप्पल डिवाइस (Apple Devices) नहीं है तो आप आईकॉउड डॉट कॉम पर जाकर भी इन फीचर्स का प्रयोग कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स करें इस फीचर का इस्तेमाल
अगर आप आईफोन नहीं बल्कि एक एंड्रॉयड यूजर (Android User) हैं और आपका फोन लापता है तो उसे ढूंढने के लिए आप एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर में फाइंड माइ डिवाइस फीचर को यूज कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एंड्रॉयड डिवाइस की लोकेशन ट्रैकिंग सर्विस केवल तभी काम करेगी जब आपके फोन का जीपीएस फीचर (GPS feature) ऑन होगा, वरना इस फीचर का कोई काम नहीं है। आप एंड्रॉयड डॉट कॉम स्लैश फाइंड पर साइन इन करके भी अपने फोन का पता लगाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको लॉस्ट फोन का ऑप्शन दिखेगा, जिसकी मदद से आप फोन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और डेटा भी डिलीट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऐसे रखें अपने स्मार्टफोन का डाटा सुरक्षित, अपनाएं ये आसान टिप्स
इस तरह से आप आसानी से अपने स्मार्टफोन को ट्रैक करके उसका पता लगाने की कोशिश कर सकते हैं, फिर चाहे आपके पास एक एंड्रॉयड डिवाइस हो या फिर ऐप्पल।