-
Advertisement
हिमाचल पुलिस को बड़ी कामयाबी: 3 KG चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) में नशे का कारोबार लगातार फैलता जा रहा है। वहीं, पुलिस (Police) भी नशा तस्करों (Drugs Smuggler) और माफिया के जाल को तोड़ने में जुटी रहती है। इसी क्रम में कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। साथ ही नशा तस्कर को धर दबोचा। पुलिस ने नशा तस्कर के पास से तीन किलोग्राम चरस भी बरामद किए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट ने किया इंक्वायरी ऑफिसर को सस्पेंड, सरकार पर भी की तल्ख टिप्पणी
तलाशी के दौरान चरस बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, बंजार थाना की एक टीम पुजाली के निकट राता पोहरा में गश्ती पर गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति के संदिग्ध हरकत को देखकर गश्ती दल ने उसकी तलाशी ली। उसके कब्जे से 3 किलो 80 ग्राम चरस की बरामदगी हुई। आरोपी व्यक्ति की पहचान बालीचौकी निवासी टेकचंद के रूप में हुई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले पर कु्ल्लू एसपी गुरुदेव शर्मा ने बताया कि चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।