-
Advertisement
काजा में स्नो फेस्टिवल के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, यहां देखें तस्वीरें
काजा। स्नो फेस्टिवल का आयोजन सेंट्रल जोन के तहत काजा गोन्पा में किया गया। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया।लामागणों के द्वारा की गई विशेष पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में जनजातीय विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव सीपी वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की ओर से लगाई प्रदर्शनी का दौरा किया। मुख्यातिथि ने कई दशक पुराने वस्त्रों, बर्तन, व्यजंनों को देखा और तारीफ की।
लालूंग गांव की महिला मंडल ने टशी नृत्य पेश करके पहली प्रस्तुति दी। इसके बाद महिला मंडल काजा की दो प्रस्तुतियां लोक नृत्य की देकर खूब समा बांधा।
वहीं डेमूल पंचायत के लिदांग गांव की नन्ही बच्चियों ने डेनबू खेल का प्रदर्शन किया।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा की छात्राओं ने लदाखी नृत्य की प्रस्तुति दी।