-
Advertisement
मौसम : हिमाचल में कही हुआ हिमपात तो कहीं चला अंधड़, कब तक खराब रहेगा मौसम
शिमला। मौसम विभाग के अलर्ट के बीच हिमाचल में बुधवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। रोहतांग (Rohtang) में ताजा बर्फबारी (Snowfall) हुई है। जबकि कुल्लू (kullu) में खूब अंधड़ चला और राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में धूप खिली रही। गुरुवार को प्रदेश के आठ मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 26 और 27 फरवरी को पूरे प्रदेश में बारिश, बर्फबारी, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी से प्रदेश में धूप खिलने और दो मार्च तक मौसम साफ बना रहने के आसार जताए हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal में आज से बिगड़ेगा मौसम, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू, Atal Tunnel सैलानियों के लिए बंद
आज बुधवार अल सुबह रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, कुंजुम दर्रा तथा अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में हल्की बर्फबारी हुई है। रोहतांग में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। लाहुल के सिस्सू, कोकसर तथा टनल के आसपास एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय कुल्लू में दोपहर बाद अंधड़ चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिमला में बुधवार को मौसम साफ रहा। बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: Himachal में आज से बिगड़ेगा मौसम, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू, Atal Tunnel सैलानियों के लिए बंद
बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.0, बिलासपुर में 30.5, हमीरपुर में 29.2, सुंदरनगर में 29.1, कांगड़ा में 28.4, सोलन में 27.2, नाहन-भुंतर में 27.0, चंबा में 25.8, धर्मशाला में 21.4, शिमला में 19.5, कल्पा में 15.8, डलहौजी में 13.4 और केलांग में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, मंगलवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 2.9, कल्पा में 0.4, मनाली में 4.7, कुफरी में 7.9, मंडी में 8.1, सोलन में 8.0, धर्मशाला में 10.0, शिमला में 10.4 और नाहन में 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।