-
Advertisement

डॉ राजीव बिंदल को फिर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष की कमान
BJP State President: हिमाचल बीजेपी मुख्यालय दीप कमल शिमला में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई । तय समय तक अध्यक्ष पद के लिए अकेले डॉ राजीव बिंदल ने ही नामांकन पत्र भरा । सिंगल नामांकन के बाद तय है कि राजीव बिंदल को ही पार्टी दोबारा संगठन की कमान सौंपने जा रही है।
सात से आठ नाम चर्चा में थे
बिंदल के अलावा अध्यक्ष के सात से आठ नाम चर्चा में थे। किसी ने भी नामांकन नहीं भरा।चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 से 2 बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चली। नामांकन वापसी की समय सीमा सोमवार शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। अब मंगलवार को शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आधिकारिक घोषणा करेंगे।
राष्ट्रीय परिषद के 8 सदस्यों का भी चयन
प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय परिषद के 8 सदस्यों का भी चयन किया जाएगा। इनके लिए भी सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए हैं। गोविन्द सिंह ठाकुर,त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, रश्मि धर सूद, पायल वैद्य, राजीव सैजल, संजीव कटवाल, पवन काजल ने राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। कुल मिलाकर, हिमाचल बीजेपी में छह महीने से चल रहा अध्यक्ष पद का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मंगलवार को औपचारिक घोषणा के साथ ही डॉ. राजीव बिंदल की ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है।
बिंदल का आरएसएस से भी जुड़ाव
डॉ राजीव बिंदल साल 2022 के विधानसभा चुनाव नाहन से कांग्रेस के अजय सोलंकी से हार गए थे। वह 3 साल से अधिक समय से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष है। पार्टी उन्हें दोबारा अध्यक्ष पद की कमान सौंप सकती है। सूत्र बताते हैं कि राजीव बिंदल के नाम का समर्थन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर ने किया है। इसी तरह बिंदल का आरएसएस से भी जुड़ाव रहा है।
संजू चौधरी
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें