-
Advertisement
बरोटीवाला गैंग रेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी 3 की तलाश जारी
बद्दी/सोलन। सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला (Barotiwala Industrial Area Of Solan) में हरियाणा की युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape) के मुख्य आरोपी (Main Accused) गौरव चंदेल निवासी घुमारवीं बिलासपुर को बद्दी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेजा है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि घटना के अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हरियाणा पुलिस की ओर से बद्दी पुलिस को एक 376 के तहत गैंगरेप के बारे में मामला भेजा गया था, जिस पर महिला पुलिस थाना में गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बाकी 3 आरोपियों की तलाश जारी
घटना को अंजाम देने के बाद से ही चारों आरोपी फरार थे। पीड़िता ने पहले पंचकूला पुलिस (Panchkula Police) थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग उठाई। मामला बद्दी से जुड़ा होने के चलते पंचकूला पुलिस ने मामला दर्ज करके बद्दी पुलिस थाना (Baddi PS) को ट्रांसफर कर दिया गया था और जिला पुलिस बद्दी के तहत महिला पुलिस थाना बद्दी ने मामला दर्ज करके करके आगामी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अन्य की तलाश जारी है।