-
Advertisement
सोमभद्रा फेडरेशन ने लॉन्च किया पेय पदार्थ स्टीविया, डायबिटीज के रोगियों के लिए बेस्ट
ऊना। जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के आगे डीसी राघव शर्मा ने सोमभद्रा फेडरेशन की तरफ से आयोजित किए जा रहे, छह दिवसीय बिक्री और प्रदर्शनी मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान जहां डीसी राघव शर्मा ने फेडरेशन को एक कैनोपी भेंट की। वहीं दूसरी तरफ फेडरेशन के नए उत्पाद स्टीविया को भी लांच किया। स्टीविया एक पेय पदार्थ है जो डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी लाभदायक है। 6 दिन तक चलने वाले इस प्रदर्शनी और बिक्री मेले में सोमभद्रा फेडरेशन के तहत जोड़े गए विभिन्न स्वयं सहायता समूह के खाद्य और सजावटी उत्पादों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेः हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला-रंजीत रंजन रास के लिए निर्विरोध चुने, डाॅ राजेश ने दी बधाई
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि इस मेले के दौरान जहां एक तरफ महिलाओं को सरलता से कहीं भी अस्थाई दुकान स्थापित करने के लिए करीब 7 हजार रुपए मूल्य की कैनोपी भेंट की गई है। वहीं फेडरेशन के तहत जोड़े गए एक स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार पेय पदार्थ स्टीविया को भी लॉन्च किया गया है। यह तरल मधुमेह के रोगियों के लिए काफी उत्तम है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2021 में जिला के 31 स्वयं सहायता समूहों को सोमभद्रा फेडरेशन के तहत इसी नाम के ब्रांड के साथ जोड़कर उनके उत्पाद बाजार में उतारे गए थे। तब से लेकर अभी तक करीब 8 लाख रुपये के उत्पाद बेचे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि फेडरेशन के तहत जोड़े गए स्वयं सहायता समूह को और प्रोत्साहन देने के लिए ब्लॉक स्तर पर कैनोपी प्रदान की जाएगी ताकि विभिन्न आयोजनों के समय उन्हें इस तरह की प्रदर्शनी और बिक्री मेला लगाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page