-
Advertisement
कल है 1 अगस्त, बदल सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम, ITR पर भी बदले नियम
नई दिल्ली। हर रोज बढ़ रही महंगाई (Inflation) के बीच आम आदमी को अब राहत की कोई खास उम्मीद नहीं होती। ऐसे में माह के पहले दिन बढ़ने वाली महंगाई की लोगों को अब आदत सी होने लगी है। मंगलवार एक अगस्त से एक बार फिर कई चीजों के महंगे होने की आशंका जताई जा रही है। इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Price) से लेकर क्रेडिट कार्ड और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने (ITR Filing) तक से जुड़ी अहम बातें प्रमुख हैं।
कल बदल सकती है LPG सिलेंडर की कीमत
गैस वितरण कंपनियां हर महीने एक और 16 तारीख को गैस की कामतों की समीक्षा करती हैं। कल LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। 1 जुलाई 2023 को हालांकि, गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, मतलब घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडरों की कीमत स्थिर रखी गई थी। लेकिन तीन दिन बाद ही 4 जुलाई 2023 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए बड़ा झटका दिया था। 19 किलोग्राम वाले Commercial LPG Cylinders की कीमत दिल्ली में 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
यह भी पढ़े:अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय पर निपटा लें अपना काम
करदाताओं पर लगेगा जुर्माना
अगर आपने 31 जुलाई 2023 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो 1 अगस्त से आपको 1000 रुपए जुमार्ना भरना होगा। जुर्माने की यह रकम उन आयकर दाताओं के लिए है, जिनकी सालाना आय 5 लाख रुपए है। जबकि 5 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय के लिए 5,000 रुपये की लेट फीस वसूले जाने का प्रावधान किया गया है। वहीं अगर करदाता 31 दिसंबर 2023 के बाद ITR Filing करता है तो फिर उसे डबल यानी 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।
Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका
Axis Bank फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले 1 अगस्त से खासे नुकसान में रहेंगे। इन्हें मिलने वाला भारी-भरकम कैशबैक अब केवल 1।5 फीसदी रह जाएगा। Axis Bank यह कैशबैक फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर देता था। नया नियम 12 अगस्त से लागू होगा।