-
Advertisement
कोरोना वैक्सीन लेने पर ये बैंक एफडी पर दे रहे ज्यादा ब्याज-पूरा ऑफर पढ़े
महामारी के इस दौर में टीकाकरण को बढ़ावा देने के मकसद से बैंक भी सामने आ रहे हैं। इसी के चलते कुछ (Government Banks) सरकारी बैंक ने टीकाकरण करवाने वालों को (Fixed Deposits) फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी पर ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है, इसके लिए कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) की कम से कम एक डोज ली होनी चाहिए। यूको बैंक की तरफ से ऑफर किया है कि कम से कम एक कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों को वह 999 दिनों की एफडी पर 30 बेसिस पॉइंट्स या 0.30 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर देगा। सीमित अवधि के लिए 30 सितंबर तक UCOVAXI-999 का ऑफर जारी रहेगा। इसी तरह सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया ने भी टीकाकरण कराने वालों के लिए लागू कार्ड दर से 25 बेसिस पॉइंट्स की अतिरिक्त ब्याज दर के साथ इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम शुरू कर रखी है। इस ऑफर की मैच्योरिटी 1,111 दिनों की है। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में (Covid-19) कोविड-19 वैक्सीन खुराक की संख्या 23.59 करोड़ से अधिक हो गई है।
यह भी पढ़ें: 21 जून से 18 +को मुफ्त लगेगा कोरोना का टीका,80 करोड़ लोगों को दिवाली तक फ्री अनाज
इसी बीच,पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएंगे ये व्यवस्था जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे।इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा।