-
Advertisement

एसपी सीआईडी ने लिखा- पुलिस में भी है परेशान करने वाला बड़ा अधिकारी, मचा बवाल
Himachal Pradesh Police: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ( HPPCL)के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौ#त के बाद अब हिमाचल पुलिस के आला अधिकारी सोशल मीडिया पोस्ट डालकर बवाल मचा दिया है। एसपी सीआईडी भूपेंद्र नेगी (SP CID Bhupendra Negi) ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- हिमाचल पुलिस में भी एक ऐसा बहुत बड़ा अधिकारी है, जिसने बहुत ऑफिसर को परेशान कर रखा है।
आईपीएस भूपेंद्र नेगी का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। भूपेंद्र नेगी (Bhupendra Negiने ऐसे समय में यह पोस्ट लिखा है जब हिमाचल में विमल नेगी की संदिग्ध मौत को लेकर व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए है। विमल नेगी के परिजनों की माने तो उच्च अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया है। अब भूपेंद्र नेगी का ये पोस्ट व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है।
बीजेपी ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
इंजीनियर विमल नेगी की मौ#त मामले की जांच सीबीआई ( CBI)से कराने को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल के नेतृत्व में बीजेपी विधायक दल ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा । बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि एक आईएएस अधिकारी की दूसरा आईएएस अधिकारी जांच कैसे कर सकता है, जहां एफआईआर में विभाग के एमडी पर केस हुआ है, उनमें अधिकारी को नामजद करना चाहिए था। अब तो एमडी (MD)बदल गया है तो केस तो पद के खिलाफ बना जो कि गलत है। बीजेपी ने राज्यपाल के समक्ष सीबीआई जांच (CBI investigation)की मांग भी रखी।
शिवम प्रताप के खिलाफ भी एफआईआर
जाहिर है HPPCL चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के बाद से प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। विमल नेगी की मौत के मामले में 2 IAS और एक डायरेक्टर के खिलाफ न्यू शिमला में मामला दर्ज किया जा चुका है। राज्य सरकार एमडी हरिकेश मीणा को पद से हटा चुकी है, जबकि डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देसराज को सस्पेंड किया जा चुका है। दूसरे डायरेक्टर शिवम प्रताप के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है।