-
Advertisement
ज्योति हत्याकांड पर एसपी शालिनी की अपील- FB और Whatsapp फॉरवर्ड पर ना करें यकीन
मंडी। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Mandi SP Shalini Agnihotri) ने लोगों से अपील किया है कि वे जोगिंद्रनगर के ज्योति मौत मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रांतियों पर ध्यान न दें। इस मामले में पुलिस हर पहलू की गंभीरता और बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। डीआईजी मंडी के नेतृत्व में उन्होंने खुद मौके पर जाकर सारे मामले की जांच पड़ताल की है। जो भी साक्ष्य मिले हैं उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Himachal : ज्योति को न्याय दिलाने को सड़कों पर उतरी कांग्रेस, छात्रों के साथ की नारेबाजी
डीएनए रिपोर्ट का इंतजार
वहीं, उन्होंने कहा कि मृतका के शव की पोस्टमार्टम और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की जांच आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की जो कुछ भी शंकाएं थी। उन्हें खुद मौके पर जाकर दूर कर दिया गया है। जब ज्योति लापता हुई थी, तो उसके बाद परिजनों और गांव वालों के साथ मिलकर उसे हर जगह तलाशा गया था और तलाशी अभियान में भी कोई कोताही नहीं बरती गई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः एक महीने बाद मिला जोगिंद्रनगर की ज्योति का गला-सड़ा शव, पति गिरफ्तार
निष्पक्षता से हो रही जांच
जिस स्थान पर शव मिला है उस स्थान पर शव होने की आशंका किसी को नहीं थी। इसलिए उसके काफी करीब पहुंचने के बाद भी पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पाई थी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि पुलिस किसी भी मामले में ढील नहीं बरतती और इस मामले की भी पूरी निष्पक्षता से जांच पड़ताल की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page