-
Advertisement
शादी के लिए हिमाचल में होटल कारोबारियों का पैकेज-बस दूल्हा-दुल्हन आएं और रस्में निभाएं
मंडी। कोरोना काल (Corona Era)ने इस बार भी टूरिस्ट सीजन को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है। ऐसे में होटल कारोबारियों पर आर्थिक संकट मंडराने लग गया है। छोटी काशी मंडी के होटल कारोबारियों ने अब शादियों की तरफ अपने कारोबार को मोड़ना शुरू कर दिया है। होटल कारोबारी शादियों के लिए स्पेशल पैकेज (Special Packages for Weddings) लेकर आए हैं। मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली स्थित मुनीष रिजॉर्ट ने शादियों को लेकर स्पेशल पैकेज जारी किया है। यह पैकेज एक लाख की कीमत worth one lakh का है। इसमें 50 लोगों के खाने-पीने से लेकर शादी की सारी साज-सज्जा का खर्चा शामिल है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से बंदिशेंः शादी व अंतिम संस्कारों में केवल 50 लोग ही होंगे शामिल
बुकिंग करवाने के बाद आपको सिर्फ 50 लोगों के साथ मुनीष रिजॉर्ट पहुंचना है और वहां पर आपको पहले से ही सारी तैयारियां मिलेंगी। मंडप भी सजा होगा और खाना भी तैयार मिलेगा। बस दुल्हा-दुल्हन से शादी की रस्मों को निभाना है। मुनीष रिजॉर्ट के संचालक अंकुश सूद (Ankush Sood) का कहना है कि अमूमन होटल में शादी करने का खर्च 3 से 5 लाख तक पहुंच जाता है। लेकिन कोरोना काल के कारण होटल कारोबार ठप है और ऐसे में अभी शादियों का सीजन चला हुआ है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल पैकेज जारी किया गया है। लोग इस पैकेज का लाभ भी उठा रहे हैं और सरकार के आदेशों की पालना करते हुए शादियां करवा रहे हैं। होटलियर एसोसिएशन मंडी (Hoteliers Association Mandi) के अध्यक्ष मुनीष सूद का कहना है कि होटल कारोबारियों को अब अपनी आजीविका के लिए नए तरीकों को खोजने की जरूरत है। मंडी में अभी सिर्फ एक होटल ने स्पेशल पैकेज जारी किया है जबकि अन्य होटल मालिकों को भी ऐसे नई आईडिया खोजने होंगे तभी होटल कारोबार से जुड़े लोग अपना पालन पोषण कर पाएंगे।