-
Advertisement
पीएम मोदी के दौरे से पहले एसपीजी टीम पहुंची शिमला, रिज, टका बैंच का किया निरीक्षण
शिमला। केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को राजधानी शिमला में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल में चुनावी वर्ष के चलते आठ साल के जश्न के लिए शिमला को चुना गया है। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम की सुरक्षा को लेकर ज़ायज़ा लेने के लिए एसपीजी टीम भी शिमला पहुंच चुकी है। शिमला के रिज पर विशेष सुरक्षा दल (SPG)आज सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। एसपीजी ने मंच लगाने के लिए रिज या टका बैंच दोनों ही स्थानों का निरीक्षण किया।
खलिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकियों के बीच पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी सत्ता में आठ साल करेंगे पूरा, रैली में शामिल होंगे 50 हजार
पीएम नरेन्द्र मोदी 31 मई को शिमला आ रहे हैं। इस दौरान वह रैली को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम बड़ा होगा क्योंकि पीएम केंद्र सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न मनाने के रूप में शिमला से देश को संबोधित करेंगे। दौरे की तैयारी में कोई कमी ना रहे, इसलिए राज्य सचिवालय से लेकर जिला प्रशासन तक के सभी अधिकारी हर काम पूरी गंभीरता से करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 31 को शिमला आएंगे पीएम मोदी, सीएम जयराम ने रिज का किया निरीक्षण
अग्निशमन विभाग को अनाडेल, रिज, पीटरहॉफ में दमकल की गाड़ियों के साथ तैनात किया जाएगा। ऊपरी शिमला से आने वाली बसों एवं छोटे वाहनों को संजौली बाईपास राजकीय महाविद्यालय संजौली के नीचे सवारियों को छोड़कर वापस ढली बाईपास वाले रोड के लिए रवाना किया जाएगा। सोलन और सिरमौर की ओर से आने वाली बसें क्रॉसिंग से आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा और छोटे वाहनों को 103 से वापस आईएसबीटी की तरफ भेजा जाएगा