-
Advertisement
ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ेगा हर छात्र, हिमाचल सरकार मुहैया करवाएगी स्मार्ट फोन
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाला कोई भी विद्यार्थी स्मार्ट फोन (Smart Phone) की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई (Online study) से वंचित नहीं रहेगा। जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं, उन्हें प्रदेश सरकार खुद मुहैया करवाएगी। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान डोनेट डिवाइस कार्यक्रम शुरू करेगा। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (Education Minister Govind Thakur) ने ई-पीटीएम के समापन अवसर पर यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत शिक्षकों तथा अभिभावकों के समन्वय से विद्यार्थियों की शिक्षा निरंतर जारी रही है। ई-पीटीएम (E-PTM) में शिक्षकों तथा अभिभावकों द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों पर विचार कर कार्यक्रम में सुधार लाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने हर घर पाठशाला 2.0 कार्यक्रम के डैशबोर्ड का शुभारंभ भी किया, जिसके माध्यम से शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की भागीदारी की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: जब मोबाइल नेटवर्क ही नहीं तो कैसे होगी ऑनलाइन पढ़ाई, परेशानी में छात्र
गोविंद ठाकुर ने कहा कि श्हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई में और ज्यादा सुधार करने व इसे रोचक बनाने के लिए शिक्षकों को रिफ्रेशर कोर्स (Refresher Course) करवाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-पीटीएम में पढ़ाई को और ज्यादा बेहतर बनाने के सुझाव आए हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को प्रिटेड वर्कशीट मुहैया करवाई जाएंगी। इसके आर्डर दे दिए हैं। समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha Abhiyan) ने व्हाट्सएप के लिए यूनिक आइडी तैयार की है। इसके तहत विद्यार्थियों को अब एक ही नंबर से जोड़ा जाएगा। शिक्षकों के रिसोर्स ग्रुप तैयार किए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा सिलेबस के ई-कंटेंट बनाए जा सकें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…