-
Advertisement
हिमाचल: शराब पीकर ड्यूटी करना छह पुलिस वालों को पड़ा महंगा, विभाग ने रोक दिया वेतन
गगरेट। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में शराब पीकर ड्यूटी करना छह पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। इन पुलिस कर्मियों का वेतन (Salary) रोक दिया गया है। यह पुलिस कर्मी अलग अलग जगह पर तैनात थे और अकसर शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़े गए थे। इन पुलिस कर्मियों की इस हरकत से पुलिस अधीक्षक भी खासे परेशान थे। इन कर्मियों को पहले मौखिक चेतावनी दी गई और फिर विभागीय, लेकिन जब इनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी तो उन पर कार्रवाई की गई है। अब इन पुलिस कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: लो सुनो! यहां वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने वालों को शराब खरीद में मिल रही छूट
बताया जा रहा है कि यह पुलिस कर्मी (Police Personnel) लगातार ड्यूटी (Duty) में शराब के कारण कोताही बरत रहे थे। कुछ के हालात तो इतने गंभीर हैं कि उनके हाथ तक कांपते हैं और डंडा तक मजबूती से नहीं पकड़ पाते। पुलिस कर्मियों की इस आदत को छुड़वाने के लिए अब पुलिस लाइन में एक ऐसा सेंटर प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से हर पुलिसकर्मी का अल्कोहल टेस्ट होगा। इस टेस्ट को हर पुलिस कर्मी को करवाना अनिवार्य होगा और इसमें दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। कोविड के बाद से अल्कोहल सेंसर पर प्रतिबंध है, जो कि अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस कारण से भी शराब के सेवन की जांच नहीं हो पा रही है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि फिलहाल छह पुलिसकर्मियों की सैलरी रोकी गई है। भविष्य में पुलिसकर्मी शराब का सेवन करके ड्यूटी ना करें उसके लिए पुलिस लाइन में एक सेंटर बनाया जा रहा है। जिसमें हर पुलिस कर्मी का अल्कोहल टेस्ट होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page