-
Advertisement
Weather Update: हिमाचल में तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से जारी बर्फबारी और बारिश के बीच मौसम विभाग (IMD) ने अब तूफान और बिजली गिरने (Storm And Lightening) का अलर्ट (Alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने सभी पर्यटकों, होटल और होमस्टे संचालकों के लिए जोखिम से बचने और अपने कमरे में सुरक्षित रहने की एडवायजरी जारी की है। इसके साथ ही भीषण शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम कार्यालय के अनुसार मंडी के जोगिंदरनगर में 13 मिमी, शिमला के रोहड़ू में 10 मिमी, मंडी के गोहर में 9 मिमी, जुब्बरहटी में 8.4 मिमी, शिमला के सराहन में 6.6 मिमी, हमीरपुर के सुजानपुर टीरा में 6.5 मिमी बारिश (Rain) हुई। पालमपुर (कांगड़ा) और सियोबाग, कुल्लू में 6.2 मिमी और शिमला में 5 मिमी बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़े:Weather: बर्फबारी-बारिश से ठिठुरा हिमाचल, 518 सड़कें और 4 एनएच बंद; सैलानी खुश
टूरिस्टों को सतर्कता बरतने की सलाह
राज्य में बर्फबारी के दौरान स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घाटी में यात्रा करते समय बहुत सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण एवलांच (Avalanche) जैसी स्थिति बन सकती है। केलांग (Kaylong) में करीब एक फीट बर्फ जमी हुई है। अटल टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल (North And South Portal Of Atal Tunnel) में 12 और 8 सेमी बर्फबारी हुई है। हिमाचल में काजा सबसे ठंडा है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस है। इसके बाद केलांग का नंबर है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री है। कुकमसेरी, कल्पा, नारकंडा, मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है।