-
Advertisement
कूड़ा कचरा प्रबंधन में नप का सहयोग ना करने पर बीबीएमबी के खिलाफ कड़े तेवर
सुंदरनगर। बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा नगर परिषद सुंदरनगर की कूड़ा निष्पादन की एवज में ली जाने वाली करीब दो करोड़ तीस लाख रुपए की राशि का भुगतान नहीं करने पर नगर परिषद कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके साथ कूड़ा कचरा प्रबंधन में नगर परिषद का सहयोग नहीं करने पर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद का आरोप है कि बीबीएमबी प्रबंधन तानाशाही रवैया अपनाकर एक तनावपूर्ण माहौल तैयार कर रहा है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। नगर परिषद की आम बैठक में सभी पार्षदों ने उक्त विषयों पर बीबीएमबी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई है। यह बात शुक्रवार को नगर परिषद सुंदर नगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कही।
सफाई व्यवस्था में बीबीएमबी प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है
एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि बैठक में लिए एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत आगामी बजट को वार्ड सभाओं की बैठकों में उपस्थित लोगों के सुझावों के अनुसार तैयार किया जाएगा। वार्डों में विकास कार्य किस प्रकार से किए जाएंगे, इसके लिए भी लोगों से राय ली जाएगी। पार्षदों ने बैठक में बताया कि सफाई व्यवस्था में बीबीएमबी प्रबंधन सहयोग नहीं कर रहा है। नगर परिषद की डोर टू डोर मुहिम के बावजूद जगह-जगह कूड़े के ढेर लगाए जा रहे हैं।
बीबीएमबी इसकी अनदेखी कर पर्यावरण को प्रदूषित करने का काम कर रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बीबीएमबी की इसी कार्यप्रणाली के कारण प्रदूषण विभाग द्वारा पहले भी एक करोड़ का जुर्माना लगा चुका है। इसके बावजूद यदि बीबीएमबी का यही रवैया रहता है तो इसका एक प्राकलन तैयार कर एनजीटी को भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर परिषद की प्रापर्टी के रखरखाव और पार्किंग को लेकर भी चर्चा की गई।बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, एसडीएम व कार्यकारी अधिकारी धर्मेश रामोत्रा, नप उपाध्यक्ष रक्षा धीमान सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:मंडी में टीवीसी की बैठक हंगामा, सदस्यों ने किया वॉकआउट, नारेबाजी भी की