-
Advertisement
बाल कटवाने को कहा तो छात्र ने हेडमास्टर को मारे झापड़, पिता ने भी पीटा
ऊना। स्कूल के हेडमास्टर (Headmaster) ने यहां के एक सरकारी स्कूल (Government School) के छात्र को जब बाल काटने (Hair Cut) के लिए कहा तो गुस्से में आकर छात्र ने हेडमास्टर को ही झापड़ रसीद (Slapped) कर दिए। बाद में वह अपने पिता को स्कूल लेकर आया और पिता ने स्कूल के ही 3 टीचरों को पीट दिया। मामला ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते एक सरकारी स्कूल का है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने घटना की विभागीय जांच करने की बात कही है। आरोपी छात्र 12वीं कक्षा का है। उसे बाल कटवाकर स्कूल आने को कहा गया था। लेकिन छात्र ने जब नसीहत नहीं मानी तो हेडमास्टर ने थोड़ा सख्त लहजे में अनुशासन रखने को कहा।
यह भी पढ़े:शिमला: भूखे लड़के ने दुकान से सामान चुराया तो दुकानदार ने मार-पीटकर निर्वस्त्र करके घुमाया
पिता ने टीचरों को दी गालियां, घूंसे मारे
इस पर भड़के छात्र ने हेडमास्टर को थप्पड़ जड़ने के बाद उनका गला घोंटने की कोशिश की। स्टाफ के बाकी अध्यापकों ने उन्हें उठाकर पानी पिलाया। इसी बीच छात्र अपना बैग उठाकर घर चला गया। बाद में उक्त छात्र अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचा। पिता ने हेडमास्टर और अध्यापकों को गालियां देनी शुरू कर दीं और 3 अध्यापकों को भी थप्पड़ और घूंसे मारे। पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 107/51 के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।