-
Advertisement
Himachal की सब जूनियर हॉकी टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार
ऊना। हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता (National level Competition) में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह प्रतियोगिता हरियाणा (Haryana) के उचाना में 17 मार्च से शुरू होगी। रविवार शाम जिला मुख्यालय के इंदिरा स्टेडियम में टीम के लिए आयोजित किए गए छह दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का समापन किया गया। हिमाचल की सब जूनियर हॉकी टीम (Sub Junior Hockey Team) सोमवार को दौलतपुर चौक जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से उचाना के लिए रवाना होगी। वहींए 17 मार्च को उचाना ने बिहार के साथ अपना पहला मैच खेलेगी। इस मौके पर टीम के कोच आशीष सेन और जिला हॉकी संघ के महासचिव मदन पुरी भी टीम के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन चैंपियनशिपः #Una के कर्ण और Kangra की रूबी बने विजेता
रविवार शाम हिमाचल की टीम का छह दिवसीय कैंप समाप्त हुआ। इस मौके पर संघ के महासचिव मदन पुरी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं भी दी। टीम के कोच आशीष सेन ने बताया कि 25 सदस्यीय हिमाचली दल में 12 खिलाड़ी अकेले ऊना (Una) जिला से चुने गए हैं। 17 मार्च में हरियाणा के उचाना में शुरू हो रही राष्ट्रीय स्तर के सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम सोमवार बाद दोपहर 3 बजे दौलतपुर चौक जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना होगी। हिमाचल की टीम 17 मार्च को अपना पहला मुकाबला बिहार के साथ खेलेगी।