- Advertisement -
मंडी। हमीरपुर जिले की सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की कोरोना संक्रमित ( Corona infected) 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बल्ह में सुकेती खड्ड के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया। महिला के दामाद के उन्हें मुखाग्नि दी। जंगलबैरी से महिला के दो रिश्तेदार भी अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। महिला का अंतिम संस्कार प्रशासन( Administration) की देखरेख में हुआ, इस दौरान महिला के दामाद ने पीपीई किट पहन रखी थी। अंतिम संस्कार के दौरान पूरी एहतियात बरती गई थी। विकास खंड अधिकारी सुजानपुर भी इस मौके पर उपस्थित थे।
जाहिर है मंगलवार को हिमाचल में कोरोना (Corona) से आठवीं मौत (Death) हुई थी। सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की कोरोना संक्रमित 80 वर्षीयवृद्धा की मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchowk) में जान चली गई थी। महिला बीपी, मधुमेह व अन्य रोगों से ग्रस्त थी। महिला की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली (Delhi) की थी।
- Advertisement -