-
Advertisement

Himachal में अभी मंदिर ना खोलने का फैसला गलत करार, जाने क्यों
सुंदरनगर। प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से बंद पड़े मंदिरों (Temple) को अभी ना खोलने के फैसले को सुकेत सर्व देवता कमेटी ने गलत करार दिया है। कमेटी ने सभी देवता कमेटियों से अनुरोध किया है कि वह अपने अपने निर्वाचित विधायकों (MLA) से मिलकर जल्द से जल्द मंदिरों को खोलने की मांग करें। सुकेत सर्व देवता कमेटी का कहना है कि मंदिरों के बंद रहने से देव संस्कृति और परंपराओं का निर्वाह पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है। बता दें कि शनिवार को सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक का आयोजन महामाया मंदिर सुंदरनगर में प्रधान अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में किया गया।
यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर होगी Himachal के मंदिरों की सुरक्षा
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें अभी तक सरकार द्वारा मंदिर न खोलने के निर्देश, लॉकडाउन का देव संस्कृति पर प्रभाव, राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन तथा युवा देव कारदार संगठन बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों से मंदिर खोलने के लिए बैठक की, जिसमें सभी उपायुक्तों ने अभी मंदिर खोलने के लिए असहमति जाहिर की, जोकि बिलकुल गलत है। देवता कमेटी जल्द ही डीसी मंडी से इस विषय को लेकर मिलेगी। वहीं, सुकेत सर्व देवता कमेटी जल्द ही युवाओं के लिए देवभूमि युवा देव कारदार संगठन बनाने जा रही है। इस संगठन के लिए संपूर्ण हिमाचल प्रदेश के युवाओं को जोड़ा जाएगा। संगठन का निर्माण ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही गाइडलाइंस तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन जरूरी
सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक में राज्य स्तरीय देवता कमेटी बनाने पर भी जोर दिया गया। इसके लिए जल्द ही सुकेत सर्व देवता कमेटी सभी देवता कमेटियों से अनुरोध करेगी कि वह सभी एक साथ एक मंच पर आएं और राज्य स्तरीय देवता कमेटी का गठन करें।