-
Advertisement
हमने आपदा के बाद 3 महीने में राहत बांटी तो बीजेपी ने सियासी रोटियां सेंकीं: सुक्खू
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को यहां रथ मैदान पर राज्य के खजाने से विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) के तहत प्रभावितों को राहत राशि बांटने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि केंद्र से विशेष पैकेज (Special Package) नहीं मिलने पर भी हिमाचल सरकार ने आपदा के 3 महीने के भीतर प्रभावित परिवारों को राहत बांटनी शुरू कर दी। वहीं बीजेपी के नेताओं ने सियासी रोटियां सेंकने के सिवा कुछ नहीं किया। आपदा प्रभावितों को एक क्लिक (Single Click) पर 3 लाख रुपए की राहत राशि बांटी गई।
सुक्खू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व CM जयराम ठाकुर आपदा में भी लोगों को ठगने का काम करते रहे। वे किस आर्थिक मदद के लिए केंद्र का धन्यवाद कर रहे हैं। जो राशि अभी तक मिली है, वह स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड (SDRF) में हर वर्ष आती है। CM ने कहा कि जिस दिन केंद्र से 12 हजार करोड़ की विशेष आर्थिक सहायता मिलेगी, वह खुद केंद्र सरकार का धन्यवाद करने के लिए जाएंगे। अगर केंद्र सरकार को विशेष पैकेज नहीं देना है तो प्रदेश सरकार ने जो 12000 करोड़ रुपये का क्लेम (Claim) भेजा है, वही राशि ही दे दी जाए।
यह भी पढ़े:हिमाचल में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए बनेगी व्यापक नीति: CM
जनता की आह को दबाने का जवाब वोट से मिलेगा
CM ने कहा कि जनता की आह को दबाने पर लोग वोट के जरिए बीजेपी (BJP) को जवाब देंगे। हमने आपदा के तीन महीने के भीतर अपने संसाधनों से प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित करनी शुरू कर दी है। हम चार साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएंगे और 10 साल में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) देश का सबसे समृद्धशाली राज्य (Most Prosperous State) होगा। सुक्खू ने कहा कि हमने प्रदेश के अथाह कर्ज में डूबे होने के बावजूद 4500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज घोषित किया है। यह सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। इसलिए मैं कहता हूं कि हम सत्ता सुख के लिए सत्ता में नहीं आए, व्यवस्था परिवर्तन के लिए आये हैं।