-
Advertisement
NEET 2024 : काउंसलिंग पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और एनटीए को भेजा नोटिस
NEET 2024 : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नीट एग्जाम 2024 में काउंसलिंग रद्द न करने की बात को दोहराया है। कोर्ट (SC) ने सपष्ट किया है कि काउंसलिंग पर रोक नहीं लगेगी। वहीं, कोर्ट ने गुरुवार को नीट-यूजी 2024 (NEET UG 2024) को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं (Petitions) पर केंद्र, एनटीए से नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को
आपको बता दें, जस्टिस विक्रम नाथ और एसवीएन भट्टी की अवकाश पीठ ने इन याचिकाओं (Petiotions) पर सुनवाई के लिए 8 जुलाई का दिन निर्धारित किया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने NEET-UG 2024 को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिकाओं सहित अन्य पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) केंद्र और अन्य से जवाब मांगा है। वहीं मामले में उन पक्षकारों को भी नोटिस (Notice) जारी किया गया है, जिसमें NEET-UG, 2024 से संबंधित याचिकाओं को हाई कोर्ट (High Court) से सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है। गौर हो, नीट पेपर लीक मामले पर देश भर में संग्राम छिड़ा है। हर दिन इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में चार आरोपियों का कबूलनामा सामने आया है। इस मामले के आरोपी अनुराग यादव ने कबूल किया है कि उसे प्रश्न पत्र एग्जाम के पिछले दिन ही मिल गया था। छात्र के फूफा इस गेम के मास्टरमाइंड (Master Mind) हैं जिन्होंने परीक्षा की पूरी सेटिंग करवाई। छात्र ने कबूल किया कि जैसा प्रश्न पत्र उन्होंने दिखाया वही अगले दिन परीक्षा में मिला। उसे उत्तर भी रटवाए गए थे। वहीं, आरोपी छात्र के कबूलनामे के बाद सिकंदर प्रसाद यादवेंदु जो कि जूनियर इंजिनियर (Junior Engineer) के पद पर कार्यरत उन्हें ससपेंड (Suspend) कर दिया गया है।