-
Advertisement
![Latest Hamirpur News](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/02/fire-2-1.jpg)
हमीरपुर में दर्जी की दुकान में लगी आग, सिलाई के लिए आए सूट भी जले
हमीरपुर। त्योहारों के सीजन में इन दिनों दुकानें सामान से भरी हुई हैं। ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो बहुत नुकसान हो जाता है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर में देर रात एक दुकान में आज लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। जिस दिकान में आग लगी वह दर्जी की थी और उन दिनों उसके पास करवा चौथ के काफी सारे सूट सिलाई के लिए आए हुए थे, जिससे उसका खासा नुकसान हो गया।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः मुबारिकपुर चौक के पास ट्रक -टिप्पर में हुई भिड़ंत, चालक की गई जान
जानकारी के अनुसार सुजानपुर मुख्य बाजार की जैन मार्केट में रात एक दर्जी की दुकान में आग लग गई। जब आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहीं लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया और दर्जी को भी इस घटना की सूचना दी। इसके बाद सभी लोगों ने दमकल विभाग की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। वही पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसके पास दो सौ से अधिक सूट करवा चौथ के लिए सिलाई को आए थे। वही इस अग्निकांड से पीड़ित को दो लाख का नुक्सान हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…