-
Advertisement
बेहाल ऑटो सेक्टरः बढ़ने जा रहीं हैं Tata Motors की कीमत-बचे हैं चंद घंटे
कोरोना काल में बेहाल हो चुके ऑटो सेक्टर (Auto Sector)ने आखिर कीमतें बढ़ाने का निर्णय ले ही लिया। मजबूरी में ही सही,लेकिन कंपनियों के हाल मार्केट को देखकर ठीक नहीं लगते हैं। इसके चलते ही ना-ना करते टाटा मोटर्स (Tata Motors)अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ने जा रहा है। ये कीमत सभी तरह के यात्री वाहनों की बढ़ जाएंगी। कंपनी ने आठ मई यानी कल से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद ग्राहकों को पहले से ज्यादा कीमत चुकता कर ये वाहन खरीदने होंगे।
यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन और डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हिमाचल-क्यों आ रहें है बताओ सरकार
बताया जा रहा है कि कंपनी अपने वाहनों की कीमत में 1.8 फीसदी वृद्धि करने जा रही है। टाटा मोटर्स की तरफ से इस बात की जानकारी तब सामने आई है जब कई ऑटो कंपनियां अपने वाहनों की कीमत बढ़ा चुकी है या फिर बढ़ाने जा रही हैं। यह दूसरा मौका है जब इस वर्ष कारों की कीमत (Increase the Price) बढ़ने जा रही है इससे पहले वर्ष के शुरुआत में सर्विस कॉस्ट बढ़ने की वजह से कार निर्माता कंपनियों ने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़ें: बिना टाइप किए WhatsApp पर भेज सकते हैं मैसेज, ट्राई कीजिए ये मजेदार ट्रिक
अब इस संकट के समय में टाटा मोटर्स जो अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रहा है वह कंपनी के सभी यात्री वाहनों पर लागू होगी। कीमत की बढ़ोतरी इस बात पर निर्भर करेगी कि वाहन कौन सा है और उसका वेरिएंट कौन सा है। मॉडल के हिसाब से कीमत में बढ़ोतरी अलग-अलग हो सकती है। जिन लोगों ने वाहनों की बुकिंग सात मई से पहले कर ली है उन्हें पुरानी कीमत पर ही वाहन मिलेंगे। इसलिए अगर आप टाटा का कोई यात्री वाहन (Passenger Vehicles) खरीदना चाहते हैं तो आज का ही दिन है,कल से ज्यादा दाम चुकाने होंगे।