-
Advertisement
बेंगलुरु में जल्द शुरू होगी Tesla की यूनिट, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में पैदा होंगे 3 लाख नए रोजगार
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में गाड़ियों का निर्माण शुरु करने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) से होगी। भारत को देश में निर्मित इलेक्ट्रिक कारें तो मिलेंगी ही साथ ही रोजगार के भी कई अवसर पैदा होंगे। कंपनी यहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों क निर्माण के लिए यूनिट खोलेगी। यह जानकारी सीएम बीएस येदियुरप्पा (CM BS Yeddyurappa) ने दी है।
यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने किया ऐलान, जानें कब भारतीय सड़कों पर दिखेंगी Tesla की इलेक्ट्रिक कारें
बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के टुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब 7,725 करोड़ रुपए होगी। इसके जरिए लगभग 2.8 लाख नए रोजगार भी पैदा होंगे। यानी देश में हर तरह के बेरोजगारों के लिए ये नई उम्मीद जगी है। कोरोना काल के बाद वैसे भी काफी लोग रोजगार की तलाश में हैं जिनके लिए ये खबर बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।
गौर हो कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला (American company Tesla) ने नए साल के शुरुआत यानी जनवरी महीने में भारत में एंट्री ली है। कंपनी ने देश में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्रा. लि. नाम से रजिस्टर करवाया है। बताया जा रहा है कि वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फिस्टीन को टेस्ला इंडिया का निदेशक नियुक्त किया गया है। पिछले साल कंपनी CEO एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा था कि हमारी योजना भारत में 2021 में एंट्री करने की है। कंपनी भारत में मॉडल 3 सेडान कार के साथ दस्तक देने की तैयारी में है। इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए होगी। हालांकि, भारत में टेस्ला के आने की जानकारी सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी थी। उन्होंने कहा था कि 2021 की शुरुआत में टेस्ला भारत में ऑपरेशन शुरु कर देगी।