-
Advertisement
कांगड़ा हवाई अड्डे की विमान सेवाओं में कटौती, अब सिर्फ तीन विमान ही भरेंगे उड़ान
धर्मशाला। हिमाचल में लगाई गई पाबंदियों के बावजूद अभी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आई हैं। इसका असर अब हवाई यात्रा पर भी पड़ा है। मामले बढ़ने से लोग कम आ रहे हैं जिसके चलते अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India ) ने गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra Airport) की विमान सेवाओं में कटौती कर दी है। इसके अलावा यहां से जाने वाली हेली टैक्सी और हवाई टैक्सी सेवा को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:फर्जी कोविड प्रमाण पत्र के साथ हिमाचल में की एंट्री तो होंगे गिरफ्तार, डीजीपी के सख्त आदेश
जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डे में अब पांच की जगह सिर्फ तीन ही विमान हवाई सेवाएं (Airlines services) देंगे। गगल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण हवाई उड़ानें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सिर्फ तीन ही हवाई सेवाएं दिल्ली से गगल तक सेवाएं देंगी। इससे पहले गगल हवाई अड्डे पर पांच विमान जिसमें से तीन एयर इंडिया औऱ दो स्पाइसजेट के विमान, एक हेलिटैक्सी तथा एक हवाई टैक्सी सेवा दे रही थी।
यह भी पढ़ें:मंडी के इस अस्पताल में हर बेड पर मिलेगी ऑक्सीजन, 15 मई तक हो जाएगा तैयार
किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि अब तीन विमानों के अलावा और अब कोई भी विमान गगल एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं नहीं देंगे। ना ही हेलिटैक्सी और ना ही हवाई टैक्सी। अब सिर्फ तीन ही विमान अपनी सेवाएं देंगे, जिनमें से दो एयर इंडिया के और एक स्पाइसजेट का विमान शामिल हैं।