-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्रियों के बीच नोक झोंक का ऑडियो वायरल
शिमला। देश के तमाम दलों के भीतर गुटबाजी होती है ये तो जग जाहिर है और इस गुटबाजी से जुड़े वीडियो और ऑडियो भी जमकर सोशल मीडिया के दौर में वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक ऑडियो (Audio) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। यह कथित वायरल ऑडियो है हिमाचल बीजेपी महिला मोर्चा (Himachal BJP Mahila Morcha) का। पूरा मसला यह है कि आरोप लगाया गया है कि संगठन में पैसे देकर पद दिया गया। इसी मसले को लेकर महिला मोर्चा (Mahila Morcha) की बैठक में तीखी नोक झोंक हुई और इसका ऑडियो अब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश: कोरोना की निगरानी को हर जिला में बनाओ कमेटी
पूरी नोक झोंक को बाकायदा रिकॉर्ड किया जाता है और रिकॉर्डिंग के बाद महिला मोर्चा (Mahila Morcha) की पदाधिकारी सुनाई दे रही हैं कि मैंने रिकॉर्ड कर लिया और अब मैं इसे भेजूंगी। वायरल ऑडियो में पैसे देकर पद लेने के आरोप भी लग रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह ऑडियो हाल में बीजेपी महिला मोर्चा की बैठक का है। इसमें आईटी संयोजक डॉ. अर्चना (Archna), महामंत्री शीतल ब्यास, वंदना गुलेरिया (Vandana Guleria) व कुछ अन्यों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई है।
एक पदाधिकारी द्वारा दूसरे पर आरोप लगाया गया है कि उसने चार लाख रुपये देकर पद हासिल किया है। वहीं दूसरी पदाधिकारी ने संगठन में कामकाज सही न होने और बदसलूकी जैसे आरोप लगाए हैं। इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद (Rashmi Dhar Sood) ने सभी को चुप कराने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं सुना। इन आरोप-प्रत्यारोपों का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Audio) हो रहा है। ऑडियो उस कॉल पर मौजूद किसी पदाधिकारी द्वारा ही वायरल किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group