-
Advertisement
#HPSSC: इन तीन पोस्ट कोड के 137 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पर खतरा- जानिए कारण
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के माध्यम से जूनियर ड्राफ्ट्समैन (पोस्ट कोड 800), लॉ ऑफिसर (पोस्ट कोड 801), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) पोस्ट कोड 802 व वीडियो फिल्म एडिटर (Video Film Editor) पोस्ट कोड 797 के 137 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इसमें जूनियर ड्राफ्ट्समैन (Junior Draftsman) के 13, लॉ ऑफिसर के 14, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 11 व वीडियो फिल्म एडिटर के 99 अभ्यर्थी शामिल हैं। उक्त अभ्यर्थियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज (Document) जमा नहीं करवाए हैं।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में जवाली के अभ्यर्थी मनोज ने किया शाहपुर थाने में #Surrender
जूनियर ड्राफ्ट्समैन, लॉ ऑफिसर व जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन करने वालों ने हिमाचल (Himachal) के किसी संस्थान व स्कूल से पास की जमा दो व दसवीं का प्रमाण पत्र या हिमाचल बोनाफाइड जमा नहीं करवाया है। उक्त छात्रों ने इन दस्तावेज जमा करवाने के लिए तीन दिन का समय दिया है। तीन दिन के अंदर ये दस्तावेज आयोग की ईमेल [email protected] पर भेजे जा सकते हैं। निर्धारित अवधि में अगर प्रमाण पत्र नहीं भेजे जाते हैं तो उम्मीदवारी रद्द समझी जाएगी। वहीं, वीडियो फिल्म एडिटर के 99 अभ्यर्थियों ने भी कुछ जरूरी दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं। इनकी जानकारी आयोग की वेबसाइट (Website) पर उपलब्ध है। इन अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए सात दिन का समय दिया है। अगर कोई सात दिन में प्रमाण पत्र (certificate) नहीं भेजता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
यह भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का #Entrance_Exam अब 7 नवंबर को…
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel