- Advertisement -
आपने कई कपल को वेकेशन पर फोटो खिंचवाते और वीडियो (Video) बनाते देखा होगा। लोग कई तरह से अपनी वेकेशन को एन्जॉय करते हैं। सोशल मीडिया पर एक कपल का काफी मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी इनके फैन हो जाएंगे। वीडियो में यह कपल बर्फ पर स्कीइंग (Skiing) करते हुए नजर आ रहा है। आप सोच रहे होंगे कि भला स्कीइंग करने में अनोखा क्या हो सकता है। इस वीडियो में स्कीइंग करते हुए कपल ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से लोग हैरान हैं। दरअसल, इस वीडियो में यह कपल स्कीइंग करने से पहले पहने जाने वाले गियर्स की बजाय धोती और साड़ी में स्कीइंग करते हुए दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि ये वीडियो इंटरनेट पर इतना वायरल हो रहा है।
Taking it to the next level, Divya Maiya from Bengaluru went skiing all dressed up in a saree instead of skiing clothes. The fun part was that her parner too was attired in ethnic clothes, including a dhoti. We love it!
VC: https://t.co/kkys4GIZxX, https://t.co/XMgURnux5d pic.twitter.com/RXx0vBdHDa
— The Better India (@thebetterindia) February 6, 2021
अमेरिका में रहने वाला यह एनआरआई कपल स्कीइंग के दौरान अपने इस खास लुक के लिए रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया है। मिनेसोटा में स्कीइंग करने गए दिव्या और मधू ने स्टैंडर्ड स्कीइंग के लिए पहने जाने वाले कपड़े और गियर्स नहीं पहने, बल्कि इसकी जगह उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी और धोती पहनी। इनके फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर देखें जा सकते हैं, जिसमें यह कपल धोती और साड़ी में भी बड़े आराम से स्कीइंग करते हुए दिखाई दे रहा है।
Sir,
Exactly my thoughts…..looks beautiful but it is very dangerous
Look what happened to the Formula 1 legend Michael Schumacher
She is lucky all went ok 🙏
— Nisha Arjun (@NishaArjunPate1) February 7, 2021
स्कीइंग का यह वीडियो दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो कैप्शन में लिखा है है कि हमें ध्यान भटकाने के लिए कुछ क्रेजी करने की जरूरत थी। वीडियो देखकर लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कई लोग इसे खतरनाक भी कह रहे हैं।
- Advertisement -