- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के धारटीधार में थाना मंदिर के पास आज शाम एक निजी बस (Private Bus) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) लाया गया है। जानकारी के अनुसार आज सायं साढ़े पांच बजे नाहन-भरोग बनेड़ी मार्ग पर थाना मंदिर के पास भूस्खलन से सड़क पर आए मलबे पर से निजी बस जम्दग्नि ट्रेवल्स (एचपी 17 9708) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस चालक दर्शन सिंह निवासी क्यारी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा रक्षा देवी निवासी कटवाड़ी बागढ़त और रिखी राम निवासी भांबी-भनोत गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश के चलते थाना मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा आया था। इस दौरान चालक यहां से बस निकाल रहा था। अन्य सवारियां इस दौरान बस से उतर गई थीं। बस में चालक के अलावा दो और लोग बैठे थे। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सवारियों और स्थानीय लोगों ने मृतक और घायलों को सड़क तक निकाला। साथ ही एंबुलेंस (Ambulance) और प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार ददाहू घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा दिया। तहसीलदार ददाहू रमन ठाकुर ने बताया कि आज सायं साढ़े पांच बजे एक निजी बस नाहन-भरोग बनेड़ी मार्ग पर थाना मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है।
- Advertisement -