-
Advertisement
#Himachal में पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, जाने क्या हैं कारण
शिमला। हिमाचल में पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द (Holidays Canceled) कर दी गई हैं। इसके साथ ही 5 जनवरी से किसी के भी छुट्टी पर जाने पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि विशेष और आपातकालीन परिस्थितियों में छुट्टी मिल सकती है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह फैसला जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को देखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने जारी की टूटू व चौपाल ब्लॉक को छोड़ Shimla जिला की पंचायत प्रधान चुनाव की अधिसूचना
मुख्यालय से जारी आदेशों में कहा गया है कि चूंकि राज्य चुनाव आयोग (State election commission) ने नगर निकाय व पंचायत चुनावों की घोषणा कर दी है। ऐसे में जनवरी के दूसरे व तीसरे हफ्ते में अधिकतम पुलिस बल चुनाव ड्यूटी के लिए उपलब्ध होना जरूरी हैं। यही वजह है कि विशेष व आपातकालीन परिस्थितियों के अलावा किसी भी स्थिति में छुट्टी नहीं दी जाएगी। साथ ही पूर्व में पांच जनवरी के बाद की छुट्टी ले चुके कर्मियों को ड्यूटी पर वापस बुला लिया जाएगा।