-
Advertisement
Kullu के सेब व्यापारी से लाखों की ठगी करने का आरोपी पटियाला से धरा, गाड़ी भी की जब्त
कुल्लू। जिला कुल्लू (Kullu) में पुलिस ने एक सेब आढ़ती (apple trader)से लाखों की ठगी करने के आरोप में पटियाला के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति आढ़ती की सेब की गाड़ी लेकर गायब हो गया था। जिसको लेकर आढ़ती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और पुलिस ने छानबीन करते हुए मंगलवार को ठग को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह ने बताया कि 2 सितंबर, 2020 को बंदरोल सब्जी मंडी से एक खरड़ निवासी सेब के व्यापारी ने थाना कुल्लू में शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें: Kullu: OLX पर गाड़ी बेचने के चक्कर में व्यक्ति हुआ Fraud का शिकार, UP से धरा आरोपी
अपनी शिकायत (Complaint) में प्रार्थी ने बताया था कि व्यक्ति दो -तीन दिन से सेब की क्रेट लोड करने को कह रहा था। प्रार्थी ने आरोपी का पूरा पता, लाइसेंस लेने के बाद 25 अगस्त, 2020 को सेब की 129 क्रेट लोड कर बंदरोल सब्जी मंडी से खरड़ सब्जी मंडी में अपनी फर्म के पास उतारने को कहा। उसके बाद 26 अगस्त, 2020 को जब फोन के माध्यम से आरोपी से बात की तो उसने बताया कि उसकी गाड़ी खराब हो गई है। उसके बाद फिर से जब शाम के समय व्यापारी फोन करने लगा तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जब व्यापारी ने अपनी फर्म को फोन किया तो उन्होंने बताया कि क्रेटे उनके पास नहीं पहुंची है। इसके बाद व्यापारी(Trader)को शक हुआ कि आरोपी ने उसके साथ धोखाधडी की है। उन्होंने बताया कि इस ठगी में व्यापारी को 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गोल्डी शर्मा पुत्र हरीश कुमार निवासी कसतूरवा रोड़ तहसीज राजपुरा जिला पटियाला को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने 2 सितंबर, 2020 को मामला दर्ज किया है उन्होंने बताया कि आरोपी ने व्यापारी को वाहन पंजीकरण और ड्राईविंग लाइसेंस की प्रति भी फर्जी दी थी और गाड़ी पर भी फर्जी नंबर लगा हुआ था। लिहाला पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।