-
Advertisement
Shimla News: रिज के साथ धंस रही ज़मीन, दुकानों को खाली करने के निर्देश
Shimla news : ऐतिहासिक रिज (Ridge) के साथ जमीन लगातार धंस रही है। इससे पानी के टैंक (Water Tank) को भी खतरा हो गया। यह जगह पदमदेव कॉम्प्लेक्स (Padmadev Complex) के साथ ही है यहां पर 15 के करीब दुकानें बनी हुई हैं। जहां काफी दरारें आ गई है। जिसके गिरने का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही रिज में पानी का टैंक भी है, जहां पानी का रिसाव भी हो रहा है। गुरुवार को महापौर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan) ने एपी मेहबूब शेख पार्षद आलोक पठानिया के साथ निरीक्षण किया और इस क्षेत्र को अनसेफ घोषित कर इन दुकानों को जल्द खाली करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण करने पहुंचे मेयर
महापौर सुरेंद्र चौहान (Mayor Surendra Chauhan) ने कहा कि रिज के साथ लगते क्षेत्र में दरारें पड़ने की सूचना मिली थी, इसके बाद आज यहां पर इसका निरीक्षण करने पहुंचे हैं यहां पर दरारें काफी ज्यादा आई हैं। इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए हर समय कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल इलाके को अनसेफ घोषित कर यहां सभी दुकानों को खाली करने को कहा गया है जिसके बाद यहां जियोलॉजिकल सर्वे (Geological Survey) भी किया जाएगा और इस क्षेत्र को सेफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पानी का टैंक है और पानी के टैंक से पानी का रिसाव हो रहा है।
लक्कड़ बाजार के पास भी धंसने लगी सड़क
आपको बता दें, रिज के साथ लगता निचला क्षेत्र सिंकिंग ज़ोन में आता है। इसके कारण ही रिज के गेयटी थियेटर (Gaiety Theater) के सामने वाला हिस्सा और तिब्बती मार्केट (Tibetan Market) में भी भूस्खलन हो चुका है। इसी तरह लक्कड़ बाजार की ओर भी जगह-जगह सड़कों पर दरारें पड़ रही हैं। वहीं, अब एक हिस्सा और धंसने लगा है। बताया जा रहा है कि यहां टैंक निर्माण के दौरान निकला हुआ मलबा फेंका गया था और उसके ऊपर ही यहां कच्ची दुकानें बना दी गई थी और अब यह जमीन लगातार धंस रही है।
संजू