-
Advertisement

Corona Update: हिमाचल में तेजी से बढ़ रहे पॉजिटिव मामले, ठीक भी हो रहे मरीज
Last Updated on May 21, 2020 by
शिमला। हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) का आंकड़ा 126 पहुंच गया है। अभी 68 एक्टिव केस (Active Case) हैं। पिछले दो दिन में 34 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इसमें 19 जिला कांगड़ा (Kangra), मंडी में चार, कुल्लू में एक, सोलन (Solan) में पांच, हमीरपुर में पांच मामले सामने आए हैं। वहीं, चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। इसमें तीन चंबा (Chamba) और एक हमीरपुर जिला से संबंधित है। हिमाचल के 9 जिलों में वर्तमान में एक्टिव केस हैं। इसमें कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर (Bilaspur), हमीरपुर, सिरमौर, कुल्लू (Kullu), ऊना, मंडी (Mandi) व सोलन में एक्टिव केस हैं। वहीं, लाहुल स्पीति, किन्नौर व शिमला (Shimla) में कोई एक्टिव मामला नहीं है। किन्नौर और लाहुल स्पीति में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं शिमला में एक मामला सामने आया था। मंडी सरकाघाट की महिला आईजीएमसी (IGMC) में पॉजिटिव पाई गई थी। अब महिला ठीक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: पांवटा में Home Quarantine के उल्लंघन पर एक युवक के खिलाफ FIR
अधिकतर मामलों में बाहरी राज्यों से आए लोग
हिमाचल में जो दो दिन में 34 मामले सामने आए हैं। उनमें अधिकतर बाहरी राज्यों से आए लोग शामिल हैं। मंडी जिला में ही चार मामले ऐसे सामने आए हैं जोकि कहीं बाहर से नहीं आए है। मंडी जिला में एक युवती ऊना से आई पॉजिटिव पाई गई है। बाकी तीन की कोई ट्रेवल हिस्ट्री (Travel History) नहीं है। जोकि एक चिंता का विषय माना जा सकता है। हमीरपुर में भी एक मरीज पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क वाला है। बाकी लोग मुंबई, दिल्ली और बेस्ट बंगाल से आए हैं।
यह भी पढ़ें: Mandi : कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद 4 उपमंडलों के संबंधित क्षेत्र बनाए Containment-Buffer Zone
किस जिला में कितने एक्टिव केस
बिलासपुर में कुल मामले सात हैं और पांच एक्टिव केस हैं। दिल्ली व गुजरात के कोरोना पॉजिटिव पाए टैक्सी ड्राइवर ठीक हुए हैं। चंबा में 13 में से दो एक्टिव केस हैं। चंबा में अब तक 11 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। दो वर्षीय बच्ची और उसकी मां जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती हैं। हमीरपुर में 20 मामले सामने आए हैं। 15 मामले एक्टिव हैं। चार कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। एक की मृत्यु हुई है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 41 मामले सामने आए हैं। इसमें 31 एक्टिव मामले हैं। आठ लोग ठीक हुए हैं। मैक्लोडगंज के तिब्बती बुजुर्ग ने ने दम तोड़ा है। कुल्लू में एक मामला सामने आया है। एक ही एक्टिव केस है। मंडी में 6 मामले सामने आ चुके हैं। चार एक्टिव केस हैं। दिल्ली से लौटा जोगिंद्रनगर क्षेत्र का युवक कोरोना से जंग जीता है। साथ ही मंडी के सरकाघाट के युवक की आईजीएमसी में मौत हुई है। युवक किडनी रोग से ग्रस्त था और कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। शिमला में एक मामला आया है। अभी कोई एक्टिव केस नहीं हैं। सिरमौर (Sirmaur) में चार मामले सामने आ चुके हैं। दो एक्टिव केस हैं। दो मरीज ठीक हो चुके हैं। सोलन 14 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें पांच एक्टिव केस हैं। 9 लोग ठीक हुए हैं। ऊना में अब तक 19 मामले आ चुके हैं। इसमें दो मामले एक्टिव हैं। 17 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के एक MLA जिन्हें फल बांटकर आए वो निकले Positive,14 दिन के लिए हुए Home Quarantine
अब तक 126 मामले आ चुके हैं सामने
हिमाचल में अब तक 126 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 68 एक्टिव केस बचे हैं। साथ ही 55 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है। इसमें कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर (Hamirpur) में तीन लोगों ने दम तोड़ा है। राहत की बात यह है कि एक्टिव मामलों में कोई भी गंभीर या वेंटिलेटर पर नहीं है। कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं। भारत सरकार के नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब कोरोना पॉजिटिव मरीज का दस दिन बाद सैंपल टेस्ट होगा। अगर मरीज दो टेस्ट में नेगेटिव रहता है और तीन दिन से कोई लक्षण नहीं पाए जाते हैं तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। इन्हीं नए दिशा निर्देशों के अनुसार आने वाले तीन चार दिन में काफी संख्या में मरीज कोरोना से जंग जीतेंगे। हिमाचल में अब तक करीब 22 हजार लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए जा चुके हैं। इसमें 21 हजार के करीब लोग नेगेटिव रहे हैं। साथ ही 126 पॉजिटिव मामले अब तक सामने आए हैं।