-
Advertisement

ब्रेकिंगः ऊना के बीजेपी MLA के इस्तीफे का सच, अंब को क्या मिला तोहफा
ऊना। प्रदेश में बीजेपी (BJP) विधायक के इस्तीफे की सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर दोपहर बाद विराम लग गया। हालांकि विधायक (MLA) से बातचीत तो नहीं हुई, लेकिन जिला ऊना के अध्यक्ष मनोहर लाल ने चिंतपूर्णी विधायक बलवीर चौधरी के इस्तीफे को लेकर स्थिति साफ कर दी है। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया विधायक बलवीर चौधरी मंगलवार सुबह शिमला रवाना हुए। जहां पर अंब पंचायत को नगर पंचायत (Nagar Panchayat) का दर्जा दिलाने के सिलसिले में बात करनी थी और बैठक में हिस्सा लेना था। मनोहर लाल ने बताया कि चिंतपूर्णी विधायक पार्टी से नाराज नहीं हैं, बल्कि अपने कुछ मसलों को लेकर प्रदेश के सीएम से मिलने शिमला गए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: BJP की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति बैठक शुरू, देखें तस्वीरें
बता दें कि मंगलवार सुबह से सोशल मीडिया (Social Media) पर चिंतपूर्णी के विधायक बलवीर चौधरी के पार्टी से नाराज होने व अपने पद से इस्तीफा देने की चर्चा ना केवल जिला ऊना में, बल्कि प्रदेश भर में थी। चर्चा यह भी थी कि विधायक अंब पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग कर रहे थे, जोकि नामंजूर हुई। इससे लिए मंगलवार सुबह शिमला रवाना हुए। हालांकि, दोपहर बाद हिमाचल प्रदेश सरकार शहरी विकास विभाग ने अंब को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना (Notification) जारी कर दी।