-
Advertisement
ऊना से फरार विचाराधीन कैदी पुलिस ने 8 घंटे बाद चताड़ा के जंगल से दबोचा
Prisoner Arrested: ऊना कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ( Police) को चकमा देकर भागे विचाराधीन कैदी (Under trial prisoner) को पुलिस ने घटना के 8 घंटे बाद दबोच लिया है। विचाराधीन कैदी कर्ण निवासी अमृतसर को चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल से मंगलवार को ऊना कोर्ट(Una Court) में पेशी के लिए लाया गया था। इस दौरान वह पुलिस ( Police) को चकमा देकर बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद हिमाचल पुलिस( Himachal Police) ने ऊना जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर फरार कैदी की तलाश तेज कर दी थी।
बताया जा रहा है कि कैदी जिस बाइक पर बैठकर फरार हुआ था, उसकी नंबर प्लेट नहीं थी और बाइक चालक पहले से ही कोर्ट परिसर के बाहर तैयार खड़ा था। कैदी की फरार होने की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras)में दर्ज हो गई, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला। इसके बाद एसपी राकेश सिंह के निर्देशन में एएसपी संजीव भाटिया ने इस ऑप्रेशन की कमान संभाली। फरार कैदी को पकड़ने के लिए ऊना व चंडीगढ़ पुलिस की 4 टीमें गठित की गईं, जिन्होंने रात साढ़े 8 बजे के करीब चताड़ा गांव के जंगल में स्थित एक श्मशानघाट से उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ऊना राकेश सिंह ने कहा कि ऊना व चंडीगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में चताड़ा गांव के जंगल से फरार हुए कैदी कर्ण को गिरफ्तार कर लिया है।