-
Advertisement
11 महीने से चला 832 टायरों वाला ट्रेलर, अभी एक माह बाद पहुंचेगा अपनी मंजिल पर
आपने भारी सामान ढोने वाले बड़े वाहनों (vehicles) को जरूर देखा होगा। वहीं आपने बड़े-बड़े ट्रेलरों (Big Trailers) को भी जरूर देखा होगा। इनमें कई टायर लगे होते हैं और इनमें बड़ा सामान यानी कि गाड़िया, बाइक, स्कूटर आदि को लाया जाता है। इन गाड़ियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए कई दिनों का वक्त लगता है। तो आइए आज आपको एक ऐसे बड़े व्हीकल के बारे में बताते हैं जिसके 832 टायर (832 Tire) हैं और वह करीबन 11 महीने अपने गंतव्य के लिए चला था, मगर अभी तक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका है। इन दिनों एक ऐसा ही ट्रेलर अपनी कछुआ गति की चाल के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। यह ट्रेलर गुजरात के मुद्रा पोर्ट से रवाना हुआ है और इस गाड़ी को पचपदरा रिफाइनरी तक रिएक्टरों को लेकर जाना है। मगर इसने 11 महीने पहले अपनी यात्रा (Travel) शुरू की थी और अभी तक अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका है। इस ट्रेलर की चाल एक दम धीमी है। यह एक दिन में केवल 15 से 20 किलोमीटर तक की दूरी ही तय कर पाता है।
यह भी पढ़ें:शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाल निशान पर
बताया जा रहा है कि अभी भी इसको मंजिल (Destination) तक पहुंचने में एक महीने का समय लगेगा। इसकी चाल पर ध्यान दिया जाए तो इससे तेज एक आदमी भी पैदल चल सकता है। ये रिएक्टर बेहद भारी हैं। इनमें से एक का वजन 1148 मीट्रिक टन है, जबकि इसके साथ ही सफर कर रहे दूसरे ट्रेलर का वजन 760 मीट्रिक टन (760 MT) है। वहीं नर्मदा नदी पार कराने के लिए इन ट्रेलरों पर 4 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था। इस ट्रेलर के साथ 25 कर्मचारियों की टीम साथ चलती है। इनमें ट्रेलर ऑपरेटरए हेल्पर और टेक्नीशियन जैसे कई लोग इस टीम में शामिल हैं। इसके लिए कई जगहों पर अस्थाई सड़के भी बनाई गईं हैं। बड़े ट्रेलर में कुल 448 टायर हैं जबकि दूसरे ट्रेलर में 384 टायर लगे हुए हैं। इन्हें आगे की ओर खींचने के लिए वोल्वो ट्रकों का सहारा लिया जा रहा है। इन ट्रकों के रास्ते में आने वाली बाधाओं से निपटने के लिए हेल्पर और टेक्नीशियन की टीम दूर करते चलती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group