- Advertisement -
हरिपुर। जिला कांगड़ा (Kangra) के तहत पड़ते हरिपुर के साथ लगते क्षेत्र बासा में युवाओं ने दूसरों के लिए मिसाल पेश की है। शिव शक्ति युवा क्लब बासा के युवाओं ने पुलिया पर जमीं दो फीट मिट्टी हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) की राह नहीं देखी, बल्कि खुद बेलचा उठाकर मिट्टी को हटा कर पुलिया साफ की। हरिपुर-बनखंडी वाया बासा (Basa) मेहबा सड़क पर बासा के समीप भूतबढ़ नामक स्थान पर पुलिया के ऊपर जमीं हुई मिट्टी को शिव शक्ति युवा क्लब वासा के युवाओं ने करीब 3 घंटे लगाकर साफ किया।
बता दें कि पुलिया पर करीब दो फीट मिट्टी जम जाने की वजह से पानी की निकासी के लिए पुलिया में बनाए गए होल भी बंद हो चुके थे, जिससे बारिश होने पर पुलिया के ऊपर अक्सर पानी जमा रहता था। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। शिव शक्ति युवा क्लब के पदाधिकारियों वह समस्त सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग हरिपुर (Haripur) सब-डिवीजन तथा डिवीजन देहरा के अधिशाषी अभियंता तथा सरकार से मांग की है कि इस पुलिया के ऊपर रेलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। साथ ही युवाओं ने मांग की है कि रानी का महल के पास जो तीखा मोड़ है, उसके ऊपर भी शीघ्र अति शीघ्र क्रैश बैरियर या डंगे की व्यवस्था करवाई जाए। क्योंकि यह मोड दुर्घटना की दृष्टि से अति संवेदनशील है। इस मौके पर शिव शक्ति युवा क्लब बासा के प्रधान बाबूराम, उप प्रधान गुरदीप डोगरा, सचिव मनजीत कुमार, मुख्य संरक्षक साहिल, कमल, अंकुश, आशीष, विनय राकेश कुमार, श्रवण कुमार, विकास, आदित्य आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -