-
Advertisement
हमीरपुर में दो घरों में सेंध लगा लाखों के गहने ले उड़े चोर
हमीरपुर। हमीरपुर जिला में पिछले कुछ दिनों से चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में भोटा के समीप कोठी गांव के दो घरों में चोरों ने सेंध लगा कर ट्रकों के ताले तोड़ डाले और करीब दस लाख के सोने-चांदी के गहनों (Gold-Silver Jewelry) पर हाथ साफ किया है। घटना सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस की ओर से डॉग स्कायॅड के अलावा फारेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जो कि अभी पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी कार्तिकेय गोकुल चंदेन( SP Karthikeya Gokul Chanden) ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल बीजेपी कार्यसमिति मीटिंग : सीएम जयराम ठाकुर ने कहा हमें केवल दो साल का कार्यकाल मिला
जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर कोठी गांव में चोरों ने देर रात को दो घरों में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों घरों की दूरी सौ मीटर के दायरे में है और घर में मौजूद लोगों को चोरी का पता तक नहीं चल पाया। इसघटना का पता सुबह चला जब घर के सदस्यों ने कमरे के अंदर सामान को बिखरे हुए पाया। मकान मालिक ने बताया कि चोरों ने रात के समय ताले तोड़ कर गहनों को चुराया । इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है और अभी छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब बारह लाख के गहने चोरी हुए हैं। उधर एसपी हमीरपुर कार्तिके गोकुल चंद्रेन ने बताया कि सौ मीटर के दायरे में दो घरों में चोरों ने गहने चुराए है और दोनों घरों से करीब दस लाख के गहने और अन्य सामान चोरी हुआ है। उन्होंने कहा कि घरों से कुछ दूरी पर चोरी किया सामान भी बरामद हुआ है और पुलिस अभी छानबीन में जुटी हुआ है।धारा 380 और 457 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है।