-
Advertisement
क्रोम ब्राउजर में मौजूद हैं 11 सिक्योरिटी बग्स, जल्द करें अपडेट
कंप्यूटर और लैपटॉप इस्तेमाल करने वालों के लिए काम की खबर है। गूगल ने क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) के लिए नया अपडेट रोल आउट किया है। गूगल ने सभी यूजर्स से इस अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करने की अपील भी की है। गूगल ने क्रोम में कुछ बग्स का पता लगाया है, जिनमें एक को जीरो-डे रेटिंग दी गई है। यूजर्स को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे इसलिए गूगल ने यूजर्स से इसे तुरंत अपडेट करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- केंद्र कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम शुरू, वर्क फ्रॉम होम होगा बंद
ये होती है जीरो-डे की असुरक्षा
जीरो-डे एक प्रकार की कंप्यूटर-सॉफ्टवेयर असुरक्षा है, जिसकी मदद से हैकर्स आसानी से फायदा उठा सकते हैं। किसी भी असुरक्षा का हैकर्स को पता होने पर जीरो-डे की रेटिंग दी जाती है। हालांकि, इससे बचने के लिए यूजर्स को अपने क्रोम और सिस्टम को लगातार अपडेट रखना जरूरी हो जाता है।
क्रोम ब्राउजर को ऐसे करें अपडेट
गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करने के लिए अपने डिवाइस पर गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करें और टॉप राइट में दिए गए तीन-डॉट आइकन पर टैप करें। इसके बाद हेल्प पर जाकर अबाउट गूगल क्रोम पर जाएं। इसके बाद आप नई विंडो में यूजर क्रोम ब्राउजर के मौजूदा वर्जन को देख पाएंगे, जिस पर क्लिक करके आप गूगल क्रोम को अपडेट कर पाएंगे।
क्रोम ऐप को रखें अपडेट
बता दें कि क्रोम ब्राउजर ऐप (Chrome Browser App) को iOS और एंड्रॉयड डिवाइस पर एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है। दरअसल, गूगल ने हाल ही में क्रोम ब्राउजर के लिए एक नए ट्रेवल फीचर की घोषणा की है, जो यूजर की ब्राउजिंग हिस्ट्री को व्यवस्थित करने में मदद कर सकता है।