-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में आया जोरदार भूकंप, #Kangra और चंबा तक महसूस हुए झटके
धर्मशाला। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज जोरदार भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 आंकी गई है। भूकंप इतना जोरदार था कि कांगड़ा और चंबा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप रात 7 बजकर 32 मिनट और 4 सेकंड पर आया। जम्मू-कश्मीर में जमीन से पांच किलोमीटर भूकंप का केंद्र रहा है। कांगड़ा और चंबा (Chamba) में भी भूकंप के झटके महसूस होने से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।
ये भी पढ़ें: #Kangra में हिली धरती, 4.2 तीव्रता का आया भूकंप- जानने को पढ़ें खबर
बता दें कि 9 जनवरी को भी कांगड़ा (#Kangra) जिला के धर्मशाला (Dharamshala), पालमपुर और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप 8 बजकर 21 मिनट 50 सेकंड पर आया था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र करेरी में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। नए साल में यह चौथी भूकंप की घटना है। इससे पहले 5 जनवरी को चंबा (Chamba) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप दोपहर एक बजकर 9 मिनट पर आया था। इसका केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। तीव्रता 3.2 थी। वहीं, चंबा में दो जनवरी को रात करीब पौने 12 बजे भी 2.6 तीव्रता भूकंप आया था।