-
Advertisement
HPBOSE: इस दिन होगी D.El.Ed. CET 2021 की तीसरे चरण की काउसलिंग
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीईएलईडी सीईटी 2021 ((D.El.Ed. CET 2021)) के सत्र 2021-203 के लिए निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग लेगा। यह काउंसलिंग 18 जनवरी 2021 और 19 जनवरी 2021 को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय Diploma in Elementary Education CET-2021 (D.El.Ed. CET 2021) सत्र 2021-2023 के लिए निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु तीसरे चरण की Counselling प्रक्रिया 18 और 19 जनवरी को होगी। अभ्यर्थी मैरिट लिस्ट के अनुसार Counselling प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यार्थियों की तिथिबार सूची बोर्ड बेवसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कोरोना के बीच तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल, जाने डिटेल
काउंसलिंग (Counseling) में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को यह निर्देश दिए जाते हैं कि वह बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध तिथिबार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला काउंसलिंग के लिए पंहुचे। अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध BIO DATA FORM को भरकर तथा अपने समस्त मूल शैक्षिणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उप कैटेगिरी तथा अन्य संबंधति प्रमाण पत्रों के साथ इन की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिचित करेंगे। अतः अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वह अपने वर्ग अनुसार रिक्तियों को ध्यान में रख कर ही तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रकिया में भाग लें व अपने विकल्प भी उसी के अनुसार दें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892.242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group