-
Advertisement

ये है दुनिया का वीरान पोस्टऑफिस, 35 वर्ष से नहीं आई एक भी चिट्टी
आज राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस है। आज के दिन हर साल भारतीय डाक कर्मचारियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए पहली जुलाई को ये दिन मनाकर देशवासी भारतीय डाक से जुड़े लोगों की मेहनत और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं। चलिए आज हम आपको ऐसे पोस्ट ऑफिस के बताते हैं, जो बीते करीब 35 साल से वीरान है। यहां चिठ्ठियां देने और लेने तो कोई नहीं आता, मगर इस को देखने के लिए लोग जरूर आते हैं। आप को बता दें कि यहां पर यह पोस्ट ऑफिस है, वहां पर कोई रहता ही नहीं है।
यह भी पढ़ें:चिट्ठी ले जाने के लिए क्यों कबूतर का किया जाता था इस्तेमाल, यहां जानें वजह
रेगिस्तानी इलाके में बना यह पोस्ट ऑफिस चीन के अंदरुनी क्षेत्र और मंगोलिया से सटी सीमा के पास स्थित है। जिस इलाके में यह पोस्ट ऑफिस बना है, उसे तेंगर कहते हैं। यह दुनिया का सबसे अकेला और वीरान क्षेत्र में बना पोस्ट ऑफिस है।यह पोस्ट ऑफिस मुख्य सड़क से करीब दस किलोमीटर अंदर है। इसलिए यहां ट्रैफिक भी नहीं है और ना ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट। यह अजीबो-गरीब पोस्ट ऑफिस 15 वर्ग फुट में बनाया गया है। इसका ढांचा लकड़ी का बना हुआ है। यह पोस्ट ऑफिस जिस जगह पर है, वहां आसपास कुछ भी नहीं है। मगर इस पोस्ट ऑफिस की जानकारी सामने आने के बाद लोग यहां पहुंच रहे हैं और इसे फिर से शुरू किए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।यहां एक महिला कर्मचारी की नियुक्ति की गई है और उसका नाम है मिस जॉन्ग और वे अपने लुओ मेंग के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस को जिंदा रखने के लिए तरह-तरह के अभियान शुरू कर रही हैं। इसमें घोस्ट राइटिंग भी है। इसमें जो लोग यहां नहीं आ सकते थे, उनके नाम से भी चिट्ठियां भेजी जा रही हैं और ये चिट्ठियां वे खुद ही लिखती हैं।