-
Advertisement
मॉल-ऑफिस में टॉयलेट के ऊंचे दरवाजे क्यों होते हैं, यहां जानिए इसकी वजह
आप जब भी कभी मॉल-ऑफिस (Mall-Office) में खरीददारी करने जाते हैं तो कभी ना कभी आपने वहां का टॉयलेट (Toilet ) यूज जरूर किया होगा। ये टॉयलेट हमारे घर से थोड़े अलग होते हैं। आपने देखा ही होगा कि इन टॉयलेट के दरवाजे जमीन से थोड़े ऊपर होते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है, तो चलिए आज हम जानते हैं इनके पीछे की असली वजह….
यह भी पढ़ें-बार-बार टॉयलेट आने को ना करें इग्नोर, हो सकता है किसी बड़ी बीमारी का संकेत
हवा सर्कुलेशन होने में मिलती है मदद
दरवाजे ऊंचे होने के कारण टॉयलेट में हवा का सर्कुलेशन होता रहता है। दम घुटने जैसी स्थिति नहीं बनती। टॉयलेट का इस्तेमाल करने वाले किसी इंसान को अगर एमर्जेंसी (Emergency) स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कत होती है तो उसे आसानी से निकाला जा सकता है। फिट दरवाजे वाले टॉयलेट में ऐसा करना आसान नहीं होता। बंद टॉयलेट में स्मोकिंग (Smoking) करना खतरनाक साबित हो सकता है। ज्यादातर लोग यहां स्मोकिंग करते हैं। पूरी तरह से बंद टॉयलेट में धुआं भरने पर सेहत को ज्यादा नुकसान होता है। वहीं, ऊंचे दरवाजे वाले टॉयलेट में ऐसा नहीं होता। सिगरेट का धुआं आसानी से निकलता है और एयर वेंटिलेशन (Air Ventilation) होता रहता है।
एमर्जेंसी में दरवाजा तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती
इसका एक फायदा यह भी है कि टॉयलेट का इस्तेमाल करने पहुंचे दूसरे इंसान को पता चल जाता है कि कोई शख्स स्मोकिंग कर रहा है, इसलिए यह स्मोकिंग के मामलों को रोकने में भी मदद करता है। लोग पकड़ लिए जाएंगे, इसलिए वो ऐसे दरवाजे वाले टॉयलेट में स्मोकिंग करने से बचते हैं। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जब बच्चे (Children) खुद को टॉयलेट में बंद कर लेते हैं। ऐसे दरवाजे को तोड़ना जरूरी हो जाता है। इन टॉयलेट में इसका खतरा नहीं रहता, क्योंकि छोटे बच्चों को नीचे या ऊपर की तरफ से निकाला जा सके। इस तरह इमरजेंसी की स्थिति में ऐसे दरवाजे (Door) मददगार साबित होते हैं।