-
Advertisement
सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 40 दिन चलेगी ये SmartWatch, कीमत सुनकर होंगे हैरान
नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी Xiaomi के निवेश वाली कंपनी हुआमी (Huami) ने भारत में लेटेस्ट SmartWatch Amazfit Bip S लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच की सबसे खास बात इसकी 40 दिन का बैकअप देने वाली बैटरी है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये रखी गई, जिसे अमेज़न, (Amazon) फ्लिपकार्ट, (Flipkart) मिंत्रा समेत ऑफलाइन स्टोर्स जैसे- क्रोमा, रिलायंस डिजिटल से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: चक्रवात ‘निसर्ग’ को देखते हुए IMD ने मुंबई समेत 7 ज़िलों के लिए जारी किया Red Alert
ये हैं स्मार्टवॉच के खास फीचर
Amazfit Bip S स्मार्टवॉच 5 ATM वाटर रेसिस्टेंस है। इसमें GPS सपोर्ट और म्यूजिक कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 176×176 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1।28-इंच ट्रांसफ्लेक्टिव कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पैनल में प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मौजूद है। स्मार्ट एक्सपीरिएंस के लिए इसमें बायोट्रैकर PPG ऑप्टिकल सेंसर, थ्री-एक्सिस एक्सीलिरेशन और थ्री-एक्सिस जियोमैग्नेटिक सेंसर दिए गए हैं। ये सेंसर्स फिटनेस और स्लीप ट्रैकिंग इनेबल करते हैं। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी फीचर दिया गया है। Amazfit Bip S में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और ब्लूटूथ लो-एनर्जी का सपोर्ट मौजूद है।
यह भी पढ़ें: White House के बाहर प्रदर्शन पर भड़के Trump ने चेताया – हालात जल्द काबू नहीं हुए तो भेजेंगे सेना
पावर के लिए 200mAh की है बैटरी
Amazfit ने इसमें ट्रेडमिल, आउटडोर रनिंग और वॉकिंग जैसे 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए हैं। एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करने वाले इस वॉच में कंटीन्यूअस हार्ट-रेट ट्रैकिंग और हार्ट रेट वॉर्निंग का भी फीचर मौजूद है। इसमें सैटेलाइट बेस्ड पोजिशनिंग के लिए GPS + GLONASS भी दिया गया है। पावर के लिए इसमें 200mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 30 दिन तक चलाया जा सकता है और कम इस्तेमाल किया जाए तक ये 40 दिन तक भी चल सकती है।