-
Advertisement
इस बार मिंजर मेले की थीम होगी ‘क्लीन चंबा-ग्रीन चंबा’
चंबा। इस साल मिंजर मेला-2023 (Minjar Mela 2023) के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियों के संयोजकों के साथ शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में बैठक हुई। उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि इस साल मेले की थीम ‘क्लीन चंबा-ग्रीन चंबा’ (Clean Chamba Green Chamba) पर केंद्रित होगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि मेले में किसी भी स्टाल पर प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use plastic) पदार्थों बिक्री ना हो। इस पर प्रभावी निगरानी के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्थानीय अधिकारी, नगर परिषद और चंबा उप मंडलीय प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। बैठक में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। मेले के दौरान बेहतर कानून एवं व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि चंबा चौगान में सीसीटीवी स्थापित करने के साथ उपयुक्त संख्या में पुलिस एवं होमगार्ड कर्मियों को तैनात किया जाएगा। चंबा चौगान में अस्थाई पुलिस नियंत्रण कक्ष भी स्थापित होगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल में अब घर बैठे पाएं लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस