-
Advertisement
बेटियों का भविष्य बनाना चाहते हैं उज्ज्वल, तो जानिए इस योजना के बारे में
भारत की केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। इसी के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कन्या सुमंगला योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। आइए आपको बताते हैं कि इस योजना से क्या-क्या फायदे मिलते हैं। यह योजना वर्ष 2019 में शुरू की गई थी। हर साल की तरह इस साल भी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य रूप से इस योजना का मकसद लड़कियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता (Subsidies) देना है। वहीं लड़कियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। इस योजना के लिए फार्म भरते समय इन दस्तावेजों को साथ रखना बहुत ही जरूरी है। ताकि फार्म भरते समय कोई समस्या ना आए। इसके लिए बेटी और आवेदन करने वाले की पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होती है। यदि आपने बेटी गोद ली होती है तो उसे गोद लेने का प्रमाणपत्र (certificate) भी होना चाहिए। इसी के साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, अभिभावक पहचान पत्र, होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:इस लेडी ऑफिसर ने IPS बनने के बाद फिर से दी UPSC परीक्षा, हुआ कुछ ऐसा
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले की सालाना इनकम तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि परिवार में जुड़वां बेटियां पैदा हुई हैं तो वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी परिवार ने दो अनाथ बच्चियों को गोद लिया है तो वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। ;वेबसाइट पर अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें… https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php इस लिंक पर क्लिक कर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाएं। उसके बाद अपने दस्तावेज को अपलोड करिए। इस फार्म में सारी जानकारी सब्मिट करना होगा। वहीं इस वेबसाइट के माध्यम से आप यह भी जान सकते हैं कि आपके बैंक अकाउंट (bank account) में कितने पैसे आए हैं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से किश्तों में आर्थिक सहायता दी जाती है। पहली किश्त लड़की के जन्म के समय दी जाती है। दूसरी किश्त लड़की के टीकाकरण के समय दी जाती है। उसके बाद स्कूल में छठी कक्षा में दाखिला लेने पर तीन हजार रुपए की राशि उस कन्या के खाते में प्रदान की जाती है। इसके बाद आठवीं कक्षा में दाखिला लेने पर पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। इसके बाद दसवीं कक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद सात हजार रुपए और 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आठ हजार रुपए दिए जाते हैं। जब कन्या 21 वर्ष करने के बाद उसकी शादी होती है तो उसे दो लाख रुपए दिए जाते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group